उत्तर प्रदेश में बाहुबली माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार ने जबरदस्त अभियान छेड़ रखा है. इसी सिलसिले में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गुरुवार को पूर्वांचल के दबंग माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कारवाई की है. सवेरे ही लखनऊ के डालीबाग में बने मुख्तार अंसारी के बेटों की दो मंजिला इमारत को प्राधिकरण के आदेश पर जमींदोज किया गया है.
20 जेसीबी ने मिलकर ढहाया अंसारी की अवैध इमारत
इसके लिए एलडीए और पुलिस प्रशासन समेत 250 से अधिक पुलिसकर्मी और 20 से अधिक JCB लगी रहीं. लगभग 250 से अधिक पुलिसकर्मी और 20 से अधिक जेसीबी मशीनों, दर्जनों डम्फर ने इस काम को अंजाम दिया.
गेट का ताला तोड़कर और वहां बने निर्माण से सामान निकाल कर पुलिस ने इमारत तोड़ने की कार्रवाई की. एलडीए ने सवेरे बुलडोजर चलवाकर माफिया की इमारत को ध्वस्त किया. मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों अब्बास और उमर अंसारी ने शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर दो मंजिला इमारत बना ली थी.
अवैध निर्माण कराने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई
अवैध निर्माण गिराने के खर्च को भी उन अफसरों से वसूला जाएगा, जिनके समय में अवैध निर्माण हुआ है. अवैध निर्माण करने और कराने वालों पर जिला प्रशासन FIR दर्ज कराएगा. LDA और लखनऊ प्रशासन ने अवैध निर्माण को जमींदोज किया है.