गिरते – झाड़ते बालो से है परेशान तो जरुर अपनाए ये उपाय, पल भर में दूर हो जायेगी आपकी ये समस्या ! उपाय जनाने के लिए इस खबर को अंत तक जरुर पढ़े !
लम्बे काले – घने बाल सबको पसंद होते है ! पर ऐसे बाल किसी – किसी के होते है ! आज कल सबको बालो को लेकर बहुत सी समस्याए होती है ! जैसे बालो का झड़ना ,समय से पहले सफेद होना , रुसी होना आदि ! इसका एक कारण है सही डाइट न लेना और ज्यादा तनाव लेना ! अगर हम अपनी डाइट में संतुलित आहार शामिल करे ! और स्ट्रेस न ले तो ये कम हो सकता हो सकता है ! इसके साथ यदि आप हुमाय बताया गया ये उपाय करे तो इन सारी समस्याओ से छुटकारा मिल सकता है !
अमरुद के फल में जितना विटामिन सी पाया जाता है ! उतना ही विटामिन सी उसकी पत्तियों में भी पाया जाता है ! इसकी पत्तिया गिरते हुए बालो को रोकने में बहुत मदद करती है ! एक बर्तन लीजिये उसमे एक लीटर पानी लीजिये और उसमे अमरुद की कुछ पत्तिया डाले और कम से कम 20 मिनट तक उबाले !
बचे हुए मिश्रण को ठंडा होने तक रखिये ! ठंडा होने के बाद इस मिश्रण को एक बोतल में डाल दे ! घर में जिस स्थान का टेम्प्रेचर सबसे कम हो उस स्थान पर इस बोतल को रख दे ! इस मिश्रण बालो में लगाने से बालो का रूखापन जाता है ! बाल चमकदार और हेल्दी बनते है ! इस मिश्रण को बालो की जडो में अछे से लगाये ! और कुछ घंटो बाद शैम्पू करले ! आप इस मिश्रण को बालो में लगा कर पूरी रात के लिए छोड़ सकते है ! और सुबह शैम्पू कर ले !
यदि आपको हमारी ये खबर पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !