अपनी मधुर और सुरीली आवाज़ से लोगो के दिलो पर राज करने वाली बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर अनुराधा पौडवाल भक्ति संगीत के लिए काफी फेमस है .अनुराधा की मधुर और सुरीली आवाज़ सुनकर मन को सुकून मिलता है .अपने सिंगिंग करियर में अनुराधा ने वो मुकाम हासिल किया है कि उनका नाम फेमस सिंगर्स की लिस्ट में शुमार है .अगर अनुराधा के निजी जीवन की बात करे तो उसमे काफी उतार-चढ़ाव रहे है .इस लेख में हम आपको अनुराधा के जीवन से सम्बन्धित कुछ जानकारी देने वाले है .जानने के लिया लेख को अंत तक पढ़े .
ऐसे चढ़ी कामयाबी की सीढियां
अनुराधा पौडवाल का जन्म 23 अक्टूबर सन 1954 में हुआ था और बात करें अनुराधा पौडवाल के सिंगिंग कैरियर की तो अनुराधा पौडवाल ने साल 1973 में बॉलीवुड अभिनेत्री जया बहादुरी के लिए एक श्लोक गाकर फिल्म अभिमान से अपने कैरियर की शुरुआत की थी और इसके बाद अनुराधा पौडवाल ने अपने सिंगिंग कैरियर में बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है और बतौर प्लेबैक सिंगर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अनुराधा पौडवाल ने अपनी पहचान बनाई और कई सालों तक अपनी सुरीली आवाज के दम पर लोगों के दिलों पर और इंडस्ट्री पर राज की है.
बात करें अनुराधा पौडवाल के पर्सनल लाइफ की तो अनुराधा पौडवाल ने साल 1969 में अरुण पौडवाल के साथ शादी रचाई थी और अनुराधा पौडवाल के पति अरुण एस डी बर्मन के असिस्टेंट और के मशहूर गायक थे और वही अरुण से शादी के बाद अनुराधा पौडवाल के 2 बच्चे हुए जिसमें एक बेटा आदित्य और एक बेटी कविता है| वही साल 1991 में अनुराधा पौडवाल की पति अरुण पौडवाल एक हादसे की वजह से अपनी जान गवा दिए और वह इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए वही पति के गुजर जाने के बाद दोनों बच्चों की जिम्मेदारी अनुराधा पौडवाल पर आ गई और वह बेहद ही मजबूती से एक सिंगल मदर बनकर अपने दोनों बच्चों की परवरिश की है|
जुड़ा था गुलशन कुमार संग नाम
गौरतलब है कि म्यूजिक कंपनी “टी सीरीज” के मालिक स्वर्गीय गुलशन कुमार अनुराधा पौडवाल को दूसरी लता मंगेशकर के रूप में देखना चाहते थे और इस वजह से गुलशन कुमार ने अनुराधा पौडवाल को कई गाने भी ऑफर किए थे और इन्हीं गानों को गाकर अनुराधा पौडवाल ने काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमाया है और इसके साथ ही अनुराधा पौडवाल और गुलशन कुमार के अफेयर की खबरें भी काफी ज्यादा मशहूर हुई थी लेकिन इन दोनों ने मीडिया के सामने कभी भी अपने इस रिश्ते के बारे में कोई भी बात नहीं की थी|
गुलशन कुमार की मृत्यु से इस कदर टूटी
वही गुलशन कुमार के गुजर जाने के बाद अनुराधा पौडवाल को काफी बड़ा झटका लगा था और गुलशन कुमार के इस दुनिया से अलविदा कह जाने के बाद अनुराधा पौडवाल ने भी फिल्मी गानों से पूरी तरह से दूरी बना ली केवल भक्ति संगीत में ही अनुराधा पौडवाल ने अपना मन लगाया|वही पति के गुजर जाने के बाद अनुराधा पौडवाल का बेटा आदित्य ही उनका अंतिम सहारा था लेकिन बदकिस्मती से पिछले साल 12 सितंबर 2020 को आदित्य भी किडनी फेलियर की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह गए .
बता दे आदित्य पौडवाल महज 35 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गये और बेटे के गुजर जाने के बाद अनुराधा पौडवाल पूरी तरह से टूट गई क्योंकि पहले पति का साथ छूट गया था और फिर बेटा भी इस दुनिया में नहीं रहा और आज अनुराधा पौडवाल के परिवार में बस उनकी बेटी कविता है और वो खुद है और कविता ने भी सिंगिंग में अपना करियर बनाया है|