भारत के देशवासियों का पांच सो साल देखा सपना पूरा होने जा रहा है अयोध्या में 5 अगस्त को श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य आरम्भ होने जा रहा है ! पूरा देश इस दिन का का बेसब्री से इंतज़ार कर कहा है ! प्रधान मंत्री 12 :30 पर शिलान्यास का कार्य करेंगे ! जिसके लिए भव्य तैयारिया की जा चुकी है ! पूरी अयोध्या नगरी को भव्य तरीके से सजाया जायेगा! श्री राम का स्वागत दीये जला कर किया जायेगा ! मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी ने स्वयं अयोध्या जा कर इन सभी तैयारियों का जायजा किया है ! इस दिन को यादगार बनाने के लिए खूब भव्य तैयारिया की जा चुकी है ! इस समय पुरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी श्री राम का नाम गूंज रहा है ! 5 अगस्त को अमेरिका में न्युयोर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर में श्री राम की भव्य 3 d तस्वीर को प्रदर्शित किया जाएगा ! तस्वीर का से साथ प्रभु श्री राम का नाम भी और मंदिर की तस्वीर भी प्रदर्शित की जायगी !
5 अगस्त को भूमि पूजन के साथ इस दिन को देश में उत्सव की तरह मनाया जाएगा!इतना ही नहीं बल्कि धर्म नगरी वाराणसी में भी राम भक्त अलग-अलग त्रि इस दिन को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं! इस दौरान एक मामला सामने आया है कि एक राम भक्त मुस्लिम युवती ने गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण पेश किया है!
दरअसल जहां पूरा देश श्री राम की भक्ति में लीन है वही एक मुस्लिम युवती जो कि राम भक्त है उन्होंने एकता का मिसाल देने के लिए अपने हाथ पर श्री राम के नाम का स्थाई अर्थात परमानेंट टैटू बनवाया है! अयोध्या की तरह वाराणसी में भी राम भक्ति अपने चरम पर है! इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिंगरा स्थित एक टैटू जॉन शॉप पर एक मुस्लिम युवती पहुंची जहां उसने अपने हाथ पर श्रीराम का टैटू बनवाया!
श्रीराम का टैटू बनवाने वाली इस युवती का नाम इक्रा खान है जो कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसक भी है! इक्रा का कहना कि उनका सपना था कि राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो इसका वह बेसब्री से इंतजार कर रही थी! उन्होंने स्थाई टैटू इसलिए बनवाया था कि वह लोगों में संदेश पहुंचा सके हिंदू मुस्लिम एकता बनी रहे!
इस महिला का प्रभु श्री राम के प्रति प्रेम देखकर दुकानदार ने भी अपनी राम भक्ति दिखाई और राम नाम का टैटू बनवाने के लिए कोई फीस भी नहीं ली! इन दुकानदार का नाम अशोक गोगिया है उनका कहना है कि सनातन धर्म में विश्वास रखने वालों के लिए यह सबसे बड़ा त्यौहार है! राम भक्ति के लिए मैंने भी अपने आप को समर्पित किया है और 5 अगस्त के लिए टैटू करवाने का यह ऑफर जारी रहेगा! जो भी मेरी दुकान पर राम भक्तों आएगा उसे राम नाम का टैटू फ्री बनवाया जाएगा! यह तस्वीर जो कि रामभक्ति को दर्शाती है बड़ी ही अंगूठी है क्योंकि राम मंदिर के निर्माण एक लंबे संघर्ष के बाद आज वह इंतजार खत्म हुआ है!