बॉलीवुड अभिनेत्री कं-गना र-नौत और शि’वसेना इन दिनों आमने सामने है! कल ही शिव’सेना ने कं-गना के दफ्तर पर बड़ी कार्रवाई करवाई है! बीएमसी ने कल कं-गना के दफ्तर के गिरा दिया है! जिसके बाद से पूरे देश मैं शि’वसेना के खिलाफ वि-रोध हो रहा है! लेकिन इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कं-गना र-नौत ने भी पलटवार किया है! कं-गना ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए एक जबरदस्त जवाब दिया!
उन्होंने कहा है कि जिस विचार धारा पर श्री बाला साहब ठाकरे ने शिवसेना का निर्माण किया था आज वह सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेचकर शिव सेना से सोनिया से ना बन चुके हैं! जिन गुं-डों ने मेरे पीछे से मेरा घर थोड़ा उनको सि-विक बॉ-डी मत बोलो! संविधान का इतना बड़ा अप मान मत करो!
जिस विचारधारा पे श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता केलिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जीन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो ? https://t.co/ZOnGqLMVXC
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
बॉलीवुड अभिनेत्री यहीं नहीं रुकी बल्कि अब इस मुद्दे पर खुलकर सामने आ रही है! उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसके अंदर उन्होंने कहा कि तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वं-शवाद का एक नमूना हो!
तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएमसी के द्वारा कंगना के दफ्तर पर की गई कार्यवाही के बाद पूरे देश में शिवसेना के खिलाफ गुस्सा नाराजगी दिख रही है! वहीं दूसरी ओर बीएमसी के इस हरकत पर एनसीपी के मुखिया शरद पवार भी नाराज है! इतना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने यह भी कहा था कि आज मेरा घर टू-टा है कल तेरा घमंड टू-टेगा! यह मामला लगातार गर्म होता जा रहा है! शिवसेना और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आमने-सामने है!