पिछले कुछ दिनों से फ़िल्मी जगत की अभिनेत्री कं”’ग’ना र”’नौत और शि’वसे’ना नेता सं”’जय रा’उत के बीच तकरार जारी है ! जिस तरह शि’वसेना नेता सं’जय रा’उत ने अभिनेत्री कं”’गना र”’नौत के खि’लाफ बयानबाजी की और सं’जय रा’उत पर ये आ”रोप भी है कि उनके एक इशारे से ए’जेंसी के कर्मचारियों द्वारा अभिनेत्री के मुं’बई में स्थित म’णिक’र्णिका बिल्डिंग पर कार्यवाही की गयी ! लेकिन शिवसेना के नेता को बॉलीवुड की अभिनेत्री से पंगा लेना म’हंगा पड़ रहा है !
जिसकी वजह से BMC अधिकारियो को कोर्ट के चक्कर लगाने पढ़ रहे है ! इसके चलते संजय राउत को भी कोर्ट ने आकर जवाब देना पड़ सकता है ! मणिकर्णिका बिल्डिंग में कंगना रनौत ने अपना दफ्तर बनाया हुआ था उस पर BMC द्वारा कार्यवाई किये जाने पर आज मुंबई हाई कोर्ट में सुनवाई हुयी है ! शिवसेना नेता संजय राउत और ऑर्डर पास करने वाले अधिकारी को भी हाईकोर्ट ने केस में पार्टी बनाया है ! इस मामले पर बुधवार को कोर्ट सुनवाई होगी ! कंगना रनौत द्वारा दायर संशोधित याचिका में BMC से मुआवजे की मांग की गई है ! मांग की गयी मुआवजे की कुल रकम 2 करोड रुपए है ! बीएमसी ने अपने जवाब में दावा किया था कि कंगना रनौत की याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है ! इसलिए इस याचिका को ख़ारिज किया जाना चाहिए और अभिनेत्री कंगना रनौत पर जुर्माना लगाया जाना चा
BMC के आदेश पर 9 सितम्बर को BMC के कर्मचारियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर पर कार्यवाई थी ! कंगना रनौत का आरोप है कि कोर्ट ने जब तक इस कार्यवाई पर लगाई तब तक BMC के कर्मचारियों ने उनके दफ्तर का 40% हिस्सा गिरा दिया था ! कंगना रनौत के दफ्तर के अंदर बहुत सा कीमती सामान भी था ! इसलिए अभिनेत्री कंगना रनौत ने संशोधित याचिका में BMC से 2 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की थी !
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें !