हमारी फ़िल्मी जगत में नवाब के नाम से मशहूर अभिनेता सै’फ अ’ली खा’न ने आज अपना 50 साल का जन्मदिन मनाया !इसलिए आज हम आपको उनसे जुडी एक दिलचस्प बात बताएँगे ! आप ये जो जानते ही है कि अभिनेता की ये दूसरी शादी है ! इससे पहले सै-फ ने अपने से उम्र में बड़ी हेरोइन अमृता सिंह से शादी की थी और आज भी इन दोनों का नाम साथ जोड़ा जाता है !
उस दौर में सैफ अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में नए सितारे थे और अमृता अरोड़ा का नाम काफी पॉपुलर हो चुका था! जिसके बाद इन दोनों की प्यार की नई कहानी शुरू हुई! धीरे-धीरे इन दोनों की दिलचस्पी एक दूसरे में दिखने लगी और फिर यह आपस में डेट करने लग गए! जिसके बाद साल 1991 में इन दोनों ने शादी रचा ली! जिससे उनको बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान हुए! लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि जब अमृता और सैफ अली खान की शादी हुई तो उसमें करीना कपूर खान भी शिरकत करने पहुंची थी!
जी हां करीना कपूर खान उस समय बहुत ज्यादा छोटी थी! कहा तो यह भी जाता है कि करीना ने खुद सैफ अली खान को शादी की बधाई तक दी थी! मुबारक हो अंकल कह कर करीना ने किया था विश! करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ उनके इस फंक्शन में शिरकत करने पहुंची थी! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमृता ने सैफ अली खान से शादी रचाने के बाद फिल्म जगत को अलविदा कह दिया था और उन्होंने अपना पूरा समय सारा और इब्राहिम की परवरिश में लगा दिया था! कुछ समय बाद इनके रिश्ते में खटास आ गई जिसके चलते साल 2004 में अमृता ने सैफ अली खान से तलाक ले लिया!
लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि करीना कपूर जो कि अमृता और सैफ अली खान की शादी में पहुंची थी जो उनसे 11 साल छोटी है फिर उन्होंने उनके साथ शादी रचा ली! साल 2012 का समय है जब काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करीना कपूर और सैफ अली खान एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान का पहला बच्चा तैमूर है और अब खबर ऐसी आ रही है कि करीना कपूर खान दोबारा से मां बनने वाली है!