वर्तमान स्तिथि को देखते हुए लम्बे समय से सभी स्कूल व कालेज बंद है और बच्चे घर पर रह कर ही पढाई कर रहे है इस दौरान सरकार ने उनकी सभी परीक्षाये भी रद्द कर दी गयी थी! जिसके चलते छात्रों को भारी नुक्सान हो रहा है! यु जी सी के फैसले को बरकरार रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा की
अंतिम वर्ष की परीक्षाये 30 सितम्बर को करवाई जाएगी! अदालत का यह मानना है की बिना परीक्षा दिए छात्रों को पास नहीं किया जाएगा! भारत की कई सारी युवा सेना परीशा को रद्द करने की मांगे कर रही है ! जिसमे से आदित्य ठाकरे की युवा सेना भी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रही हैं !
याचिकाओ मै छात्रों के सामने आने वाली कठिनाई का हवाला देते हुए कहा गया है की, की कोरोना के चलते सभी सभी शिक्षित संसथान बंद है तो परीक्षा भी रद्द करनी होगी!
मगर सुप्रीम कोर्ट का मानना है की छात्रों को पास करने के लिए परीशा होनी ज़रूरी है बिना परीक्षा के हम उन्हें पास नहीं कर सकते! मगर इस महामारी के चलते हम परीक्षा को स्थगित कर सकते है! और तारीक तय करने के लिए हमे यु जी सी की सहायता लेनी होगी!
कोर्ट का कहना है की जो भी राज्य 30सितम्बर को अंतिम परीक्षा नहीं करवाना चाहते है उनको यह जानकारी यु जी सी को देनी होगी ! जस्टिस अशोक भूषण ने इस विषय में अपना फैसला 18 अगस्त को सुनाकर सुरक्षित कर लिया था!!!