ऑल इंडिया मजलिस-ए-इ’त्तेहाद-उल मु’स्लिमी’न के उम्मीदवार दि’लशाद अहमद और आजाद समाज पार्टी (आसपा) के उम्मीदवार हाजी यामीन के बीच रविवार रात उत्तर प्रदेश के बु-लंदशहर में झड़प हो गई। वहीं, असपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर रावण ने उन पर गो लीबा’री का आ -रोप लगाया है। पु-लिस, हालांकि, गो-लीबारी के आरोपों से इनकार करती है। लेकिन मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरी ओर, एआईएमआईएम उम्मीदवार दि’लशाद अहमद की शि-कायत के आधार पर एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दिलशाद ने मामले में सुरक्षा के लिए पुलिस से संपर्क किया। जबकि ASPA के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने ट्वीट कर अपने काफिले पर गोली चलाने का दावा किया है। चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर गोलीबारी के दावे को लेकर पुलिस भी गंभीर है और दावा कर रही है कि अब तक पुलिस को गोलीबारी की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
बुलन्दशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टीयां घबरा गई है और आज की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है जिसकी वजह से अभी कायरतापूर्ण तरीके से मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गई है। यह इनकी हार की हताशा को दिखाता है ये चाहते है कि माहौल खराब हो लेकिन हम ऐसा नही होने देंगे।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) October 25, 2020