बॉलीवुड की सबसे हॉट,सेक्सी और ग्लैमरस अभिनेत्री नोरा फतही जो अपने डांस से करोड़ो को दीवाना बना चुकी है .कनाडा से आकर बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली नोरा ने बही सी फिल्मो में अभिनय किया हो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही . फिल्मो में अभिनय करने के साथ नोरा रियलिटी शो जज करती हुयी नज़र आती है . आज नोरा ने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है .आज के समय में ऐसा कोई नही है जो नोरा को न जानता हो .
नोरा का बचपन कनाडा देश मे गुज़रा हैं. नोरा ने पूरे बॉलीवुड में अपने डांस से आग लगा रखी है जिसके चलते हर कोई सिर्फ और सिर्फ नोरा फतही का ही दीवाना हैं. नोरा ने फ़िल्म ABCD -3 में एल गाने ओर डांस किया था जिसका नाम “हाय गर्मी” था. इस गाने को बहुत ज्यादा पसन्द किया गया. गाने में नोरा फतही ने जो डांस किया था उसके लोग आज भी दीवाने हैं. इस गाने का जो सिग्नेचर स्टेप था उसी ने सब को नोरा का दीवाना बना दिया था.
सालाना कमा लेती है करोड़ो रुपए
नोरा फतही अब कोई छोटी-मोटी स्टार नही रही बल्कि नोरा अब बॉलीवुड की जानी-मानी सुपरस्टार बन गई है. नोरा की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा हो गई है कि भीत सारे डांस शो में नोरा जज भी रह चुकी हैं. नोरा भारत के लगभग सभी डांस शो में एल गेस्ट के तौर पर बुलाई गई है और इतना ही नही बल्कि बहुत सारे डांस शो को जज भी कर चुकी हैं. नोरा फतही सालाना 4-5 करोड़ रुपए कमा लेती हैं. इसके अलावा नोरा एक सांग करने के 80 लाख रुपए लेती हैं. आपको बता दे कि जैसे-जैसे नोरा फेमस होती जा रही है वैसे-वैसे नोरा की सालाना इनकम बढ़ती जा रही हैं.
कुल इतनी सम्पति की मालकिन हैं नोरा फतही
नोरा के पास वर्तमान में करोड़ो की सम्पति है. आपको बता दे कि एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला कि नोरा की कुल सम्पति लगभग 25 करोड़ रुपए हैं. नोरा के जीवन की यह तो बस अभी शुरुआत है धीरे-धीरे नोरा ओर भी ज्यादा फेमस होगी. वर्तमान में युथ में सिर्फ और सिर्फ नोरा फतही का ही जुनून हैं. नोरा के पास कुल करोड़ो की सम्पति हैं और आगे जाकर नोरा की सम्पति में जरूर इज़ाफ़ा होगा.
मेहँगी गाडीयो का भी रखती हैं नोरा शॉक
नोरा को मेहँगी ओर लक्सरी गाडीयो का बहुत ज्यादा शॉक हैं. नोरा ने अपने इसी शॉक को पूरा करने के लिए हालहि में एक कार ख़रीदी हैं जिसकी कीमत करोड़ो में हैं. नोरा ने जो गाड़ी खरीदी है उसका नाम बीएमडब्ल्यू 9 हैं. इस कार की कीमत करोड़ो में है क्योंकि नोरा ने जो डिज़ाइन लिया है वह बहुत ही ज्यादा यूनिक हैं. नोरा के पास इसके अलावा फॉरचनेर SUV भी हैं.