अभिनेता सु’शां’त के जाने के बाद लगातार उनके फैन्स के द्वारा इस मामले में जांच के लिए मांग की जा रही है ! जबसे सु’शां’त सिंह के पिता ने सु’शां’त की गर्ल फ्रेंड रिया चक्र वती के खिलाफ विहार कोर्ट में ऍफ़आई आर दर्ज करवाई है ! तभी से इस केस ने नया मोड़ ले लिए है ! इस केस से जुड़े नए नए खुलासे सामने आये आ रहे है ! बिहार पुलिस ने पूरी तरह से इस मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी ले ली है और इसके लिए कदम भी उठा चुकी है ! लेकिन रिया चक्रवती की मांग है कि जाँच केवल मुम्बई कोर्ट से ही की जाए बिहार पुलिस की जांच की मुम्बई में ही ट्रांस्फर किया जाए !
सुशांत सिंह राजपूत मामले में जिस तरह से मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस को जांच करने से रोक रही है और अड़ंगे लगा रही है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि मुंबई पुलिस किसी बड़े नाम को बचा रही है? सवाल उठ रहे हैं कि इतने महत्वपूर्ण केस से सम्बंधित दिशा सालियान के मौ’त की केस फ़ाइल मुंबई पुलिस ने कैसे डिलीट कर दी? सवाल उठ रहे हैं कि पटना के SP IPS विनय तिवारी को जबरदस्ती 14 दिनों के लिए क्यों क्वारंटीन करके जांच से रोका गया? इन सब सवालों के बीच आज मुंबई पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कांफ्रेंस किया और कहा कि बिहार पुलिस को इस केस की जांच करने का कोई अधिकार नहीं है.
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच करने का बिहार पुलिस के पास कोई अधिकार नहीं है, हम इसपर कानूनी सलाह ले रहे हैं. हमने अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी है. IPS विनय तिवारी को क्वारंटीन करने पर उन्होंने कहा कि ये BMC का मामला है, उन्होंने अपने नियम कानून देख कर ऐसा किया होगा. इससे मुंबई पुलिस का कोई लेना देना नहीं है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुशांत के परिवार ने 16 जून के अपने बयान में कहा है कि उन्हें इस मामले में किसी पर शक नहीं है. रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत का घर 8 जून को छोड़ दिया था, क्योंकि वो भी डिप्रेस थी. उसकी हालत भी ठीक नहीं थी, इसलिए वो चली गई थी. इसके बाद सुशांत की बहन आई वो भी 13 जून को चली गई, क्योंकि उनकी बेटी की परीक्षाएं थी. रिया के दो बार बयान दर्ज किए गए हैं जिसमें सामने आया है कि उनके रिश्तों में कुछ खटास थी. उन्होंने मिलने की कहानी से लेकर, सुशांत की दिमागी हालत और कुछ घटनाओं को लेकर बताया. हमने सभी चीजों का क्रॉस चेक किया है. रिया चक्रवर्ती और सुशांत के परिवार के बीच कुछ अनबन थी. कमिश्नर ने कहा कि मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में है. अबतक 56 बयान दर्ज किए जा चुके हैं, फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ काम चल रहा है