अभिनेत्री कं’गना अपने बिंदास विहेवियर के लिए मशहूर है उन्हें जो कुछ भी कहना होता है बिना किसी डर के अपनी राय सबके सामने रख देती है ! किसी भी मुद्दे पर अपना सपष्ट विचार लोगो के समक्ष रखती है ! इस बार उन्होंने खुद के बारे में खुल कर बताया, जिसे सुन कर उनकी माँ रोने लगी, पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढ़े !
हाल ही कंगना रनौत ने बॉलीवुड पार्टियों के बारे में बेबाकी से अपनी राय रखी थी. उन्होंने अपने साथ हुई कई गंभीर घटनाओं के बारे में खुलकर बताया था. अब टीम कंगना रनौत की ओर से आए एक ट्वीट में बताया जा रहा है कि जब कंगना रनौत ने अपनी मां को इंटरव्यू के बाद फोनकर ये जानना चाहा कि उन्हें इंटरव्यू कैसा लगा तो वो रोने लगीं. कहने लगीं कि वो कंगना की शादी के लिए उपवास रखती हैं और कंगना हैं कि दुनियाभर में अपने साथ हुए गंदे हादसों की जानकारी देती रहती हैं.
साथ ही वो कंगना के इंटरव्यू को लेकर रो भी रही थीं. अब कंगना ने ये लोगों से पूछा है कि ऐसी सिचुएशन में क्या किया जाए. ये रहा कंगना रनौत का पूरा बयान, “कल रात माता जी को उत्सुकता से फ़ोन करके पूछा कैसा लगा इंटर्व्यू, तो वो रो पड़ी, कहने लगी मैं तुम्हारी शादी केलिए उपवास करती हूँ तुम दुनिया भर में अपने साथ हुए गंदे हादसों को बताती ही रहती हो।अब फ़ोन पे फ़ोन आ रहे हैं लगता है उनका रोने का नहीं रुलाने का इरादा है, क्या किया जाए?”
कल रात माता जी को उत्सुकता से फ़ोन करके पूछा कैसा लगा इंटर्व्यू,तो वो रो पड़ी, कहने लगी मैं तुम्हारी शादी केलिए उपवास करती हूँ तुम दुनिया भर में अपने साथ हुए गंदे हादसों को बताती ही रहती हो।अब फ़ोन पे फ़ोन आ रहे हैं लगता है उनका रोने का नहीं रुलाने का इरादा है, क्या किया जाए? ? pic.twitter.com/3490VY6DHW
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2020
उल्लेखनीय है बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी एक्टिंग और अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले में खुलकर अपनी बातें रखीं और इंडस्ट्री के लोगों के बारे में खुलकर बातें कीं.