अयोध्या राम मन्दिर निर्माण की कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद राम मन्दिर भूमि पूजन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्तिथि में अच्छे से हुआ ! लेकिन बाद में खबर आई है कि अयोध्या के रामजन्मभूमि दर्शन मार्ग पर मंगलवार शाम पांच बजे एक मुस्लिम युवक पहुंचा ! लोगो ने उस युवक के सं;दिग्ध कामो को देखकर पु’लिस को तुरंत सुचना दी !
लोगो का कहना है कि वो युवक लोगो से कह रहा था ! मूर्ति पूजा नही करनी चाहिए , मैं मूर्ति पूजा नही होने दूंगा , इसीलिए मैं अयोध्या आया हूँ , मुझे अल्लाह ने भेजा है ! जिसके बाद रामजन्मभूमि पुलिस उस युवक को गिरफ्तार कर थाने लेगयी !
सीओ अयोध्या अमर सिंह ने युवक से पूछताछ की जिसमे युवक ने अपना नाम मौलाना आफ़ताब बताया ! जो मऊ आईमा , जनपद प्रयागराज का निवासी है ! युवक के बताये गये नाम , पते की इन्क्वारी की गयी तो वह सच निकला ! युवक के परिवार वालो से पूछताछ करने पर पता चला की युवक का मानसिक संतुलन ठीक नही है ! इस ममाले पर अच्छे से जाँच पड़ताल की जारही है ! युवक के बारे में और इन्क्वारी की जा रही है ! उसके बाद इस मामले पर कार्यवाही की जाएगी !