दोस्तों साल 2021 में बहुत से बॉलीवुड स्टार और टीवी इंडस्ट्री के कलाकार शादी के बंधन में बंध गये जिनमे से अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी ने खूब सुर्खिया बटौरी .साल 2022 के पहले महीने में महादेव में सती का किरदार निभाने वाली मौनी रॉय की शादी की खबरे सामने आ रही थी कि वे जनवरी महीने में अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है .लेकिन अज हम आपको हैरान कर देने वाली खबर बताने वाले है कि सती मौनी रॉय से पहले ही महादेव का किरदार निभा रहे मोहित रैना अपनी प्रेमिका के साथ शादी के बंधन में बंध गये है .और इनकी शादी की तस्वीरे मोहित रैना ने खुद सोशल मिडिया पर शेयर की है .जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है .
मोहित रैना की शादी की तस्वीरे देख यूजर्स हैरान तो हुए पर उनके लिए बेहद खुश भी है .फैन्स मोहित रैना और अदिति की तस्वीरो को बेहद पसंद कर रहे है और शादी की मुबारकबाद दे रहे है . मोहित रैना और उनकी पत्नी अदिति तस्वीरो में बेहद खुश और खुबसुरत नज़र आ रहे है .लेकिन मोहित ने अपने फैन्स को अचानक इतना बड़ा सरप्राइज देकर चौका दिया.
मोहित को मिला उनका हमसफर
सोशल मिडिया पर शेयर की गयी तस्वीरो के साथ मोहित रैना ने बड़ा प्यारा सा कैप्शन भी दिया है . प्यार में कोई बाधा नही होती ,प्यार सारी मुसीबतों को पार कर लेता है . मुश्किल से मुश्किल दीवार को तोड़ देता है .प्यार आशाओ से भरा होता है .और अपने परिवार के आशीर्वाद से हम दो नही बल्कि एक हो गये है. और नये सफर में आप सबका आशीर्वाद चाहते है .अदिति और मोहित .
उरी फ़िल्म का रहे है हिस्सा
बॉलीवुड और टीवी इण्डस्ट्री में अक्सर सितारों के अफेयर की खबरे सुर्खियों में रहती है . मोहित रैना और मौनी रॉय के अफेयर के चर्चे भी खूब होते थे लेकिन मोहित ने इस खबर को झुटा करार देते हुए मौनी रॉय को अपनी अच्छी दोस्त बताया था .मोहित रैना देवो के देव महादेव के आलावा मुंबई डायरिज 26/11 और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में अभिनय कर चुके है .