आजकल लोगो का ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही बीतता है ! जिनमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा फेमस है ! खबर है कि फेसबुक के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वाइन ग्लास के साथ भगवान शिव (Lord Shiva) के जीआईएफ को लेकर विवाद बढ़ने लगा है.
भगवान शिव के इस विवादित जीआईएफ (GIF) को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इंस्टाग्राम की आलोचना की है. इंस्टाग्राम पर भगवान शिव के इस जीआईएफ को देखकर लोगों की भावनाए आहत हुई हैं, जिसमें महादेव अपने हाथ में वाइन का ग्लास थामे नजर आ रहे हैं. कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर दिखाई देने वाले नए जीआईएफ को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. वायरल हो रहा जीआईएफ तब सामने दिखाई देता है, जब कोई यूजर ऐप पर शिव (Shiva) सर्च करता है.
इससे पहले, कर्नाटक के लोगों को चोट पहुंचाने के लिए अमेजन और गूगल की भी आलोचना हुई थी. अमेजन को तब आलोचना का सामना करना पड़ा, जब उपयोगकर्ताओं ने दावा किया कि कर्नाटक ध्वज और प्रतीक के रंगों वाली एक बिकिनी कनाडा की साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस बीच गूगल को एक सर्च रिजल्ट के लिए लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा, जिसने कन्नड़ को भारत की सबसे बदसूरत भाषा के रूप में दिखाया था.
What the hell is going on is every body seeing these People what type of picture Insta team using in reels for Lord Shiva.
India goverment please take action else we need to go to court. #Instagram #MarkZuckerberg #PMOIndia #AmitShah #BJP4India #BJP4UP #CMYogiAdityanath pic.twitter.com/pd0ciKCLG4— Amardeep Tanwar (@AmardeepTanwar7) June 8, 2021
ये भगवान शिव का अनादर
This shiva sticker on Instagram disrespects hindu God Shiv ji.@instagram is islamgram? pic.twitter.com/VSt1W27A9R
— Shahcastic – Mota bhai ? (@shahcastic) June 8, 2021