दोस्तों बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों काफी सुर्खियों में है .हर तरफ बार कैटरीना के ही चर्चे हो रहे है . अपनी खूबसूरती और अदाओ से लाखो को दीवाना बनाने वाली कैटरीना के फैन्स को काफी समय से उनकी शादी का इंतज़ार था .जल्दी ही कैटरीना के फैन्स का ये इंतज़ार खत्म होने वाला है . सूत्रों द्वारा पता चला है कि दिसम्बर के महीने में अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंधने वाले है . और उनकी शादी की तैयारिया बड़े जोरो शोरो के साथ की जा रही है . हर तरह बस इनकी शादी के ही चर्चे हो रहे है .कैटरीना कैफ अपने लाखो चाहने वालो का दिल तोड़ कर नये जीवन की शुरुआत करने जा रही है .शादी के लिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कौनसा वेडिंग वेन्यू चुना है और एक रात का वंहा का कितना खर्चा है . इस तरह की हर छोटी- बड़ी बाते पता चल रही है .कैटरीना की शादी से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़े .
खबरों के मुताबिक दोनों की शादी को यादगार बनाने के लिए राजस्थान के 700 साल पुराने सवाई माधोपुर फोर्ट में सात फेरे लेने वाले हैं. बीते दिनों सोशल मीडिया पर फोर्ट के अंदर की कई तस्वीरें वायरल हुई थी. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप इस होटल में रहने जाएंगे तो अपनी जेब से कितने रुपये ढीले करने पड़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सवाई माधोपुर कोर्ट में अगर आप एक रात ठहरना चाहते हैं तो आपको 77,000 की बुकिंग करनी होगी. इतना ही नहीं बल्कि इनकम टैक्स वगैरा जोड़कर लगभग 90,000 के आसपास खर्चा पहुंच जाएगा. ये खर्च सिर्फ एक सामान्य रूम का है.
वही अगर स्पेशल रूम की बात की जाए तो इस फोर्ट के अंदर राजा मान सिंह सूट बना हुआ है. इसमें एक रात ठहरने के लिए 4 लाख 94 हजार की बुकिंग की जाती है. जब इसमें टैक्स जोड़ दिया जाता है तो एक रात का करीब 5 लाख 8 हजार के करीब खर्च बैठता है. ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जहां शादी करने जा रहे हैं वहां ठहरने के लिए आम आदमी को अपनी साल भर की कमाई को खर्चना भी पड़ सकता है।
विक्की कौशल और कैटरीना की शादी की कई खबरे इन दिनों बॉलीवुड की गलियारों में व् हर न्यूज़ चैनल में तेजी से चल रही है लेकिन अभी तक दोनों में से किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है बल्कि उनका कहना है की जब कभी भी ऐसा होगा तो सबसे पहले हम अपने फेन्स के साथ शेयर करेंगे अब देखना ये दिलचस्प होगा की ये खबरे सच में खबरे है या सिर्फ माहौल बनाने का एक स्टंट था।