उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने आज भाजपा का दामन थाम लिया, राहुल गांधी के बेहद करीबी रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार दोपहर लगभग सवा एक बजे दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वॉर्टर में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की, केंद्रीय मंत्री बुके देकर जितिन प्रसाद का भाजपा में स्वागत किया और पार्टी की प्राथमिक की सदस्यता दिलाई
जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी नाराज हो गईं और तुरंत ही नाराजगी का इजहार किया, जी हाँ! प्रियंका ने जितिन को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अनफॉलो Priyanka Gandhi unfollow jitin कर दिया है, जबकि राहुल गांधी अभी भी जितिन प्रसाद को फॉलो कर रहे हैं. कांग्रेसी अब जितिन प्रसाद के खिलाफ जमकर उल जुलूल बक रहे हैं
Breaking : @priyankagandhi ने ट्विटर पर @JitinPrasada को अनफॉलो किया. राहुल गांधी अब भी कर रहे हैं फॉलो.
— Avinish Mishra (@AvinishIIMC) June 9, 2021
कांग्रेस नेता अलका लाम्बा ने कहा, अपनी जनता के हितों की रक्षा जिस भक्षक से करनी थी उसी के सामने जाकर जो आत्मसमर्पण कर दे उसे आप क्या कहेंगे। अलका ने आगे लिखा, सत्ता के लालचियों की परवाह मत कीजिए,संघर्ष करना इनके खून में ही नही है, कुछ युवा नेताओं ने अपने स्वर्गीय पिता की भी लाज नही रखी जिन्होंने कांग्रेस में रहते हुए अंतिम सांस तक #संघी विचारधारा से लड़ते हुए दुनियां से गए आज उनके पुत्र उसी संघी शाखा का हिस्सा बनने जा रहे हैं,लानत है। Priyanka Gandhi unfollow jitin
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, आप तो कहते थे कि भाजपा “ब्राह्मण” विरोधी पार्टी है, बड़ी तकलीफ़ हुई आपके जाने से, चलिये अब चुनाव के “कुरुक्षेत्र” में मुलाक़ात होगी, नया सफ़र मुबारक हो.
भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा, ‘सवाल ये नहीं कि मैं किस दल को छोड़कर आ रहा हूँ, सवाल ये है कि मैं किस दल में आ रहा हूँ. PM मोदी जिस नए भारत का निर्माण कर रहे हैं उसमें योगदान करने के इरादे से मैंने आज BJP जॉइन की है. कांग्रेस में रहकर अपने लोगों के लिए काम नहीं कर पा रहा था. जितिन ने कहा, कांग्रेस से मेरा तीन पीढ़ी का नाता है, इसलिए मैंने काफी सोच-विचार के बाद यह अहम फैसला लिया। पिछले 8-10 वर्षों में मैंने महसूस किया है कि अगर कोई एक पार्टी है जो वास्तव में राष्ट्रीय है, तो वह भाजपा है। अन्य दल क्षेत्रीय हैं लेकिन यह राष्ट्रीय पार्टी है.