फ़िल्मी जगत के अभिनेता सुशांत के केस में रोज़ नए नए खुलासे सामने आ रहे है ! उनके फैन्स को अभी भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि अभिनेता अब इस दुनिया में नही रहे ! इस मामले में जहां एक तरह सारा देश सु-शां-त के लिए न्याय की मांग कर रहा है वहीँ कुछ लोग है जो अपनी हरकतो से लोगो के बीच मजाक का पात्र बन रहे है
ऐसे में सपा नेता आईपी सिंह ने सुशांत को लेकर विवादित ट्वीट कर दिया। इस ट्वीट को लेकर आईपी सिंह की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। ट्वीट में आईपी सिंह ने लिखा, ‘नपुंसक था सुशांत सिंह राजपूत जिसने आत्महत्या की, कायरों को समाज कभी माफ नहीं करता।’
ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्विटर पर ऐसा ट्रोल किया कि वह ट्रेंड में आ गए और कुछ ही देर बाद ट्विटर पर #आईपी_सिंह_नपुंसक_है ट्रेंड करने लगा। हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। आईपी सिंह ने यह ट्वीट गुरुवार रात 9 बजकर 57 मिनट पर एक ट्वीट किया।