फिल्मे देखना सभी को अच्छा लगता है ! जिसे सबके मनोरजंन के लिए बनाया जाता है ! कॉमेडी ,एक्शन और रोमान्टिक कई तरह की फिल्मे बनाने के लिए बहुत मेहनत करने पड़ती है ! इस में परदे पर दिख रहे कलाकारो के साथ – साथ परदे के पीछे काम करने वाली टीम और वर्कर्स की मेहनत भी होती है ! लेकिन इसके वाबजूद भी फिल्मो में कुछ गलतिया हो ही जाती है !
हम दिल दे चुके सनम
हम दिल दे चुके सनम एक लव ट्रेंगल फिल्म है जिसमे सलमान खान ,अजय देवगन और ऐश्वर्या राय का लव ट्रेंगल दिखाया गया था ! और लोगो ने इस फिल्म को बहुत पसंद भी किया था ! इस फिल्म में अपने पति अजय देवगन के साथ एश्वर्या राय अपने पूर्व प्रेमी सलमान खान को ढूंडने के लिए इटली जाती है ! और फिल्म के आखिरी सीन में ऐश्वर्या रॉय को szechenyi chain bridge पर दौड़ता हुआ दिखाया गया है ! आपकी जानकरी के लिए बता दे की ये ब्रिज इटली में नही हंगरी में है !
धूम 3
आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते है ! धूम 3 इनसे भी एक गलती हो गयी है ! धूम 3 फिल्म के “कमली ” गाने में कैटरीना को कपडे उतारते हुए दिखाया गया है ! इस गाने को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि कैटरीना ने स्टोकिंग नही पहनी है और बाद में अचानक से कैटरीना लो स्टोकिंग पहने दिखाया गया है !
बागवान
अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म बागवान को लोगो ने बहुत पसंद किया थ ! यह एक परिवारिक फिल्म है और आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते है ! बार -बार इस फिल्म को देखने के बाद भी आपने इस फिल्म हुयी गलतियों को नोटिस नही किया होगा ! इस फिल्म में अमिताभ और हेमा मालिनी को होली के बाद अलग होते हुए दिखाया गया है ! और उसके छ: महीने के बाद ही इस फिल्म में ‘वेलन्टाईन डे’ सेलिब्रेट करते हुए दिखया गया है !
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
1995 में आई ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक फिल्म मणि जाती है ! लोगो ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था ! लोगो को इस फिल्म का कलाईमैक्स भी बहुत पसंद आया था ! आज भी लोगो को इस फिल्म का एक -एक सीन याद है ! लेकिन ये बात किसी को पता नही होगी कि इस फिल्म के कलाईमैक्स में भी एक गलती की गयी है ! इस फिल्म के कलाईमैक्स में जो रेलवे स्टेशन दिखाया गया है ! वो आपटा का स्टेशन है जो महाराष्ट्र में है ! पंजाब में नही है जबकि इस फिल्म में उस स्टेशन को पंजाब में बताया गया हैं !
रा-वन
इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक साउथ इंडियन का किरदार निभाया है ! इस फिल्म में शाहरुख के मरने के बाद क्रिश्चयन तरीके से दफना दिया जाता है ! और इसके बाद करीना कपूर उनकी अस्थियो को बहाती हुयी दिखाई गयी है ! ये तो सच में ही हद हो गयी है ! ये फिल्म शाहरुख़ की ड्रीम फिल्म थी !