किसी के जन्म लेने के साथ ही उसकी किस्मत भी लिख दी जाती है ! फिर उसकी के अनुसार जिन्दगी चलती है ! और वो इन्सान कर्म करता है ! पूत के पैर पलने में ही दिखने लगते है ये कहावत तो आपने जरुर सुनी होगी ! उसी तरह बचपन से ही पता चल जाता है की बच्चा आगे चलकर क्या करेगा या क्या बनेगा ! दुनिया भर पर राज करेगा , अमीर बनेगा या खलाड़ी बनेगा ! आप अपने जीवन में क्या करेंगे ये सब आपका नाम और राशी तय करते है ! आपका नाम आपके साथ तब तक रहता है जब तक आप जीवित रहते है ! आपके नाम से ही आपकी पहचान होती है ! जो भी आप काम करते है इसी आधार पर वह काम पूर्ण या सम्पूर्ण होते है !
आपका नाम आपकी पहचान के साथ आपके कर्म और भाग्य को भी प्रबल बनाता है ! जीवन में आपको आगे बढ़ने ने के लिए आपके नाम से बहुत प्रेरणा मिलती है ! आपके जन्म के बाद ही आपके लिए एक नाम सोच लिया जाता है ! और जीवन भर उस नाम का प्रभाव आप पर बना रहता है ! राजयोग का भव इन्ही नामो में कंही छुपा होता है ! और इस राजयोग से आप जीवन में सदा सफलता प्राप्त करते है ! संसार के सभी सुख प्राप्त करते है ! इसलिए आप जब भी किसी बच्चे का नाम रखे तो ऐसा नाम होना चाहिए जिसका अर्थ का कोई अच्छा सा मतलब हो ! अर्थ लका अनर्थ वाले नाम भी नही रखने चाहिए ! कुछ अलग और बड़ा नाम रखना चाहिए जो दुनिया पर राज कर सके ! राजा -महाराजओं के नाम जैसे नाम रखने राज योग की प्राप्ति होगी ! आपको तरक्की मिलेगी ! इन बड़े नामो में राजयोग बहुत मायने रखता है !
A नाम
A नाम वाले लोग बहुत ही लकी होते है ! और इनका परचम सबसे आगे ही रहता है ! हर जगह आपका स्थान नम्बर वन ही रहता है ! यह अंक सूर्य का प्रभाव लिए होता है ! इनके सितारे बुंलद होते है ! और ये लोग सूर्य की तरह चमकने वाले होते है !
D नाम
D का मतलब चार नम्बर होता है ! और चार नम्बर का मतलब चारो दिशाओ में आपका ही नाम होगा !आपके ही नाम का डंका बजेगा ! आप सबसे लक्की और भाग्यशाली होते है ! हर चीज़ को आप बहुत ही आसानी से पा लेते है !
M नाम
जिनका नाम M से शुरू होता है ! उनको जीवन में कभी मेहनत नही करनी पड़ेगी ! उनको जीवन में सबकुछ आसानी से मिल जाता है !
S नाम
S नाम वाले लोग बहुत ही खास होते है ! इन लोगों के पास कभी धन की कमी नही होती ! इन लोगो का जन्म संसार के सभी सुखो को भोगने के लिए होता है !
V नाम
V नाम वालो का डंका हर क्षेत्र में बजता है ! आप सबसे हटकर और भाग्यशाली होते है ! आपके पास पैसा हमेशा रहता है !
R नाम
R नाम वालो का बचपन जैसा भी रहा हो लेकिन जवानी में इनके पास बहुत सारे विकल्प होते है ! पैसा कमाने और राजयोग का भोग करने के लिए भी आपके पास बहुत सारे विकल्प है ! और आपका बुढ़ापा सुखमय बीतता है !
N नाम
N नाम वालो को हर चीज़ देरी से मिलती है ! आपको किसी चीज़ की ज्यादा चाहत भी नही होती लेकिन आपको हर चीज़ होती है ! आपके पास बहुत पैसा है !और आप बहुत मुहँ फट होते है !
P नाम
भगवान ने खुद राजयोग P नाम वालो के लिए लिखा है ! जीवन में आप जो कुछ भी चाहते है आपको वो सब कुछ मिलेगा ! आप रह्योग का भरपूर भोग करेंगे !