जिन लोगों पर भी राहु और केतु का बुरा असर पड़ रहा है उन लोगों के लिए ही आज हम एक मंत्र बताने वाले हैं जिसकी जांच से आपके जीवन में सभी परेशानियां समाप्त हो जाएगी।
जिन व्यक्तियों की जन्मकुंडली में शनि, मंगल, राहु आदि पाप ग्रह अशुभ फलदायक हों, नीचगत अथवा शत्रु क्षेत्रीय हों। शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से परेशान हों, तो वे व्यक्ति भैरव अष्टमी अथवा किसी माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी से प्रारंभ कर बटुक भैरव मूल मंत्र की एक माला (108 बार) का जाप प्रतिदिन रूद्राक्ष की माला से 40 दिन तक करें, अवश्य ही शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
मंत्र : ‘ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं।’
जब भी आप ही जीवन में कोई राहु और केतु का अशुभ फल दिखाई दे तो आप इस मंत्र का जाप कीजिए जल्द ही आपकी समस्या का निवारण हो जाएगायह एक बहुत ही चमत्कारी मंत्र है जो आपको सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति दिलाने में काम आएगा।
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें ! रोजाना ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे पेज को फ़ॉलो जरुर करे !