डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के शुरू होने में अभी काफी दिन बचे हुए हैं। उससे पहले ही महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के फैंस आमने-सामने हो गए हैं। इस बार सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि सामने से भिड़ गए हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच ठीक वैसा ही होता है जैसे फुटबॉल में रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना का ‘एल-क्लासिको’ मैच होता है। रोहित शर्मा खुद इस बात को कई बार कह चुके हैं कि CSK vs MI का मुकाबला आईपीएल का ‘एल-क्लासिको’ होता है।
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट एक स्क्रीनशॉट शेयर करके दोनों खिलाड़ियों के फैंस के बीच मारपीट होने की बात को दुनिया तक पहुंचाया।
सहवाग ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए इनलोगों को पागल तक कह दिया। सहवाग ने लिखा, ‘‘क्या करते हो पागलों। आपस में खिलाड़ी भी एक-दूसरे के दीवाने होते हैं और वे ज्यादा बात नहीं करते, काम से काम रखते हैं। लेकिन कुछ फैन्स अलग की स्तर के पगले होते हैं।
झगड़ा-झगड़ी मत करो, टीम इंडिया को एक मानकर याद करो।’’