IPL 2020 का 45वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें राजस्था ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे और राजस्थान को जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य दिया था. राजस्थान ने बेन स्टोक्स की शतकीय पारी के दम पर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. राजस्थान की इस जीत ने प्लेऑफ की दौड़ को और भी मजेदार बना दिया है.
पाइंड टेबल का हाल
राजस्थान के खिलाफ 8 विकेट के हारने के बाद भी मुंबई इंडियंस अभी भी अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई है. टीम ने 11 मैचों में 7जीते हैं और उसके 14 अंक है. दूसरे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स, तीसरे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. इन दोनों टीमों ने 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें 7 में टीम को जीत मिली है. चौथे पायदान पर कोलकाता है जिसे 11 मैचों में 6 में जीत मिली है और उसके 12 अंक है.
किंग्स इलेवन पंजाब अंक तालिका में पाचवें पायदान पर है. केएल राहुल की अगुवाई में पंजाब ने 11 मैच खेले हैं और उसे 5 में जीत मिली है. जबकि छठवें पायदान पर राजस्थान रॉयल्स है, जिसने 12 मैच खेले हैं और उसके 10 अंक है. अंक तालिका में सातवें पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद है और आठवें पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई ने 12 मैचों में 4 में जीत दर्ज की है और उसके 8 अंक है.
औरेंज कैप पर कब्जा
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केेएल राहुल का औरेंज कैप पर कब्जा है. केेएल राहुल ने 11 मैचों में 63.00 की औसत से 567 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक आए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस सूची में दूसरे पायदान पर है. धवन ने 58.87 की औसत से 11 मैचों में 471 रन बनाए हैं. इस सूची में तीसरे पायदान पर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 11 मैचों में 59.28 की औसत से 415 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस इस सूची में चौथे पायदान पर है. फाफ ने 12 मैचों में 40.10 की औसत से 401 रन बनाए हैं. पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 10 मैचों में 39.80 की औसत से 398 रन बनाए हैं और वो इस सूची में पांचवें पायदान पर हैं.
पर्पल कैप
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर्पल कैप होल्डर हैं. रबाडा ने 11 मैचों में 23 विकेट झटके हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर इस सूची में दूसरे पायदान पर हैं और उन्होंने 12 मैचों में 17 विकेट झटके हैं.