ज”म्मू-क”श्मी’र में कल डीडीसी चुनावों के छठें चरण के लिए वोटिंग हुई. वहीं अगले चरण के लिए चु’नावी रैली कर रहे भा’जपा के सी’नियर नेता शा”हनवा’ज हु’सैन और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बड़ा हा”दसा पेश आया है. दरअसल श्रीनगर की डल झील में भाजपा नेताओं की नाव डूब गई. हालांकि जिस नाव में शाहनवाज हुसैन और अनुराग ठाकुर सवार थे वो पूरी तरह महफूज़ है.
बताया जा रहा है कि कश्ती ओवरलोड होने की वजह से डूबी. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. सभी जान बचाने के लिए हाथ पैर चलाने लगे. दूसरे शिकारे व रेस्क्यू वोट भी आनन फानन में बुलाए गए और वक्त रहते लोगों को बचा लिया गया.
हादसे में किसी भी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं है. लोगों की मुस्तैदी की वजह से बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि डूबने वाले शिकारे में कुछ पत्रकार भी थे, जिनके कैमरे और अन्य उपकरण पानी में समा गए.