बुधवार के दिन BCCI ने विराट कोहली को टीम इंडिया की वनडे कप्तानी से हटा दिया है जिसकी वजह से विराट कोहली परेशान नज़र आते दिखाई दिए ! इसी के साथ रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान बनाने का ऐलान किया। इसके बाद ट्विटर पर कुछ फैंस ने बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया और कुछ फैंस ने बीसीसीआई के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की। अभी ये पता नहीं चला कि विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया कि बीसीसीआई ने उन्हें हटाने का फैसला लिया। ट्विटर पर कई लोगों ने विराट कोहली से कप्तानी वापस लेने के लिए उन पर निशाना साधा।
फैंस ने बीसीसीआई और गांगुली की आलोचना करते हुए कई ट्वीट किए। ये बताता है कि कई फैंस को बीसीसीआई का ये फैसला पसंद नहीं आया। वो कोहली से इस तरह से कप्तानी वापस लेने से नाराज दिखे। खबरों की मानें तो बोर्ड ने विराट कोहली से कप्तानी छोड़ने को कहा था। इसके लिए विराट को 48 घंटे का समय दिया था लेकिन विराट कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद उन्हें कप्तानी से हटाने का एकतरफा फैसला लिया गया।
Why #ViratKohli is sacked?
65/95 wins, is this not good?
Just world cup is the criteria?
Dhoni and Ganguly not lost in WCs?
Would this do any good to Indian dressing room?
Should politics interface with sports? Heart says it won't do any good to Indian cricket #RohitSharma ? https://t.co/UfJ1XViBvJ— Pupil Of Pol-Sci (@adityapareek10) December 8, 2021
This is utter disrespect to the GOAT ODI player of this game. No thanku tweet. Nothing. SHAME ON U BCCI. SHAME ON U JAY SHAH. SHAME ON U GANGULY.
Pls fear karma https://t.co/FBgsu6EiQl— @v (@firebal_india) December 8, 2021
Kohli told clearly about his desire to lead Team India in 2023 WC.
But how the Hell @BCCI snatched away his captaincy!Cruelty and Hatred at it's Pick.#ShameOnBCCI pic.twitter.com/kkSdQWC5TM
— Nishita Sarma ॐ | Vicky Bday Coming ❤️ (@MyLoveVirat18) December 9, 2021
Virat Kohli deserves a lot more respect than he’s getting. The hit-job journalism, leaked ‘stories’ and the manner of his sacking indicates that Indian cricket is going back to the days we thought had long passed #ViratKohli
— Hemant (@hemantbuch) December 9, 2021
अक्टूबर में T2-0 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले कोहली ने ट्वीट किया था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद भारत की टी-20 टीम के कप्तान के तौर पर काम नहीं करेंगे। लेकिन वो टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के कप्तान की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। रोहित को भारत की टी-20 टीम का कप्तान बनाने के बाद वनडे टीम का कप्तान भी बना दिया गया है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 10 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से 8 में टीम इंडिया को जीत और सिर्फ दो में हार मिली है।