बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही मां बनने वाली हैं, टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ये गुड न्यूज दी है. विराट ने अपनी और अनुष्का की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि वो दोनों अब दो से तीन होने वाले हैं. विराट ने पोस्ट में बताया है कि वो जनवरी 2021 में पापा बनने वाले हैं.
विराट कोहली इस समय UAE में हैं, जहां IPL 13 होना है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से लॉकडाउन की वजह से विराट और अनुष्का मुंबई में अपने घर पर ही थे. हालांकि इस बीच अनुष्का शर्मा की एक वेब सीरीज पाताललोक भी रिलीज हुई. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.
विराट ने बताया कि जनवरी 2021 में उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. इसके बाद से ही दोनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की तमाम हस्तियों ने उन्हें इस गुड न्यूज पर बधाई दी है. बता दें कि विराट और अनुष्का की शादी 2017 में इटली में हुई थी. पिछले कई महीनों से कोरोना की वजह से मैच नहीं हो रहा है