अभिनेता सु”शां’त के केस में डी मामले में जांच करने के बाद कई बड़ी हसीनाओं के नाम सामने आए। ये सभी नाम व्हाट्सएप चैट, रि”’या और इस मामले में पकड़े गए डी पै’डल’रों के बयान पर आए। जहां इस मामले में रकुल, सारा, शर्धा दीपिका से पूछताछ हो चुकी है !
इस मामले में जैसी पटौदी खान की बेटी का नाम सामने आया तो लोग काफी हैरान हुए। सारा का नाम सामने आते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। इसी बीच खबर आई हैं कि सारा का नाम सामने आते ही सैफ ने अमृता को जमकर फटकार लगाई। peepingmoon की रिपोर्ट के मुताबिक सारा का नाम सामने आने बाद उन्होंने अमृता को बहुत फटकार लगाई थी। जो सारा के करियर को संभाल रही थी और उनकी बेटी के विवाद के लिए पूरी तरह जिम्मेदार बनाया।
ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने कहा कि वह सारा को इस गंभीर स्थिति से बाहर निकालने में मदद नहीं कर सकते। जानकारी के लिए बता दें कि जब सारा को केदारनाथ के दौरान मुश्किलें आईं तो सैफ ने अपनी सद्भावना का इस्तेमाल किया और बेटी को 2018 में रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर सिम्बा में रणवीर सिंह के के अपोजिट भूमिका निभाने में मदद की। इसके अलावा खबरें हैं कि 2004 से 2011 तक सेंसर बोर्ड की चेयरपर्सन रहीं फैमिली मैट्रीक शर्मिला टैगोर कथित तौर पर अपनी पोती को इस जाल से निकालने की कोशिश कर रही हैं।
बता दें कि जैसे ही सारा को एनसीबी ने सारा को समन भेजा। वहीं सैफ बेटे तैमूर और पत्नी करीना के साथ दिल्ली रवाना हो गए। खबरें हैं कि जब तक एनसीबी की पूछताछ खत्म नहीं हो जाती तब कपल पटौदी हाउस में रहेगा।
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो लाईक, शेयर व् कमेन्ट जरुर करें, रोजाना ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फ़ॉलो जरुर करें.