लम्बे समय से किडनी की बिमारी से जूझ रहे राज्यसभा सांसद अमर सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे उनका सिंगापुर में नि धन हो गया है ! बता दें कि पिछले 6 महीनों से उनका सिंगापुर में किडनी का इलाज चल रहा था उनकी किडनी फे-ल हो गई थी और लंबी बीमारी से जूझने के बाद उनका नि धन हो गया! अमर सिंह तो दुनिया को अल विदा कह गए लेकिन आज लोग उससे को खूब याद कर रहे हैं जब अमर सिंह ने कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर को बु-री तरह पी-टा था!
जी हां साल 2000 में स्थान था दिल्ली, आइके गुजराल के भाई के घर में लोग जमा थे, वहां पर मणिशंकर ने दा-रू पी थी और वो अमर सिंह को बुरा भला कह रहे थे! जिसके बाद अमर सिंह ने भी कह दिया था कि तुमने दा-रू की हुई है तुम मुझे गा-ली दे रही है आधे घंटे तक मैं तुम्हारी गा-ली सुन लूंगा लेकिन अगर तुमने उसके बाद भी गा-लियां चालू रखी है तो मैं तुमको फिर पी-टूँगा!
मणि शंकर ने अमर सिंह की इस बात को हल्के में ले लिया और आधा घंटे बाद भी अमर सिंह को लगातार बोलते रहे उसके बाद अमर सिंह ने मणिशंकर तो वही सबके सामने बु-री तरह पी-ट दिया! अमर सिंह ने बताया था कि मणि शंकर ने दा-रु पी हुई थी वह जमीन के बल गिर गया फिर मैंने उसके पि-छवाड़े पर ला-त ही ला-त मा-रे!
This is hilarious beyond limits! ????
Shri Amar singh sharing incident in the party when both him & Manishankar Aiyar were drinking together. What happens next? Details below ?? pic.twitter.com/aeZEsKBJ2x— ntn (@Registaan) May 24, 2019
बता दें कि उस दिन के बाद जब भी मणिशंकर कि कहीं बहस भी होती थी तो लोग कहा करते थे बैठ जाओ वरना अमर सिंह आ जाएगा!