साउथ इण्डस्ट्री की फेमस अभिनेत्री श्रेया सरन बॉलीवुड की फिल्मो में अभिनय कर चुकी है .श्रेया की अपने शदार अभिनय के लिए कई अवार्ड्स भी मिल चुके है .फिल्मो के आलावा श्रेया बहुत से विज्ञापनों में भी नज़र आ चुकी है .फिलहाल अभिनेत्री श्रेया सरन अपना सारा समय अपने पति और बेटी को दे रही है पूरी फैमली गोवा में एन्जॉय कर रही है .श्रेया बहुत से विवादों के कारण काफी सुर्खियों में रही है . आज हम आपको श्रेया से सम्बन्धित कुछ विवादों के बारे में बताने वाले है जिनकी वजह से चारो और श्रेया के ही चर्चे थे .
बोल्ड सीन
श्रेया सरन ने कन्नड़ फिल्म चंद्रा में बोल्ड सीन देकर लाइमलाइट बटोरी थी, जिसमें एक्ट्रेस पर काफी बोल्ड सीन्स फिल्माये गये थे, मूवी में उनके बोल्ड सीन देखकर सभी हैरान हो गये थे, फिल्मों में बोल्ड सीन के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी काफी कंट्रोवर्शियल रही है।
गुपचुप शादी
एक्ट्रेस की निजी जिंदगी की बात करें, तो वो अपनी गुपचुप शादी को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं, एक्ट्रेस ने अपनी शादी के बारे में पहले खुलासा नहीं किया, बल्कि ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने किया था, उन्होने दोनों की शादी की तस्वीर शेयर कर लोगों को इसकी जानकारी दी थी, श्रेया ने अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड आंद्रेई कोस्चिव के साथ राजस्थान के उदयपुर में शादी थी, 12 मार्च 2018 को उन्होने फेरे लिये थे।
सीएम के सामने छोटे कपड़े
एक्ट्रेस सीएम के सामने छोटे कपड़े पहनकर जाने को लेकर भी सुर्खियों में रही, दरअसल शिवाजी फिल्म के सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया गया था, इसमें उस समय के तमिलनाडु के सीएम करुणानिधि को भी बुलाया गया था, इसी इवेंट में श्रेया छोटे और डीप कपड़ों में पहुंच गई थी, जिसे लेकर बहुत बवाल मचा था। राजनीतिक पार्टियों ने भी श्रेया के पहनावे को लेकर आपत्ति जताई थी, इसी कारण उन्हें बाद में माफी भी मागनी पड़ी थी, इसके अलावा वो अपनी प्रेग्नेंसी छुपाने को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही, उन्होने इस बात का खुलासा बेटी के जन्म के एक बाद बाद किया था।