फ़िल्मी जगत के अभिनेता आमिर खा-न ने तुर्की (Turkey) की प्रथम महिला एमीन एर्दोगन (Emine Erdogan) से मुलाकात कर बर्र के छत्ते में हाथ डाल दिया है. इस समय देश की जनता खान गैंग से पहले ही नाराज़ है ऐसे में आमिर खान ने ये कदम उठा कर और भी आग में घी डालने जैसा काम कर दिया है !
सु’शांत सिं’ह रा-जपूत (Sushant Singh Rajput) के कथित सुसाइड से यूं भी अधिसंख्य लोग बॉलीवुड (Bollywood) के खान गैंग से भड़के हुए हैं, वहीं इस मुलाकात ने उन्हें खान गैंग पर हमलावर होने का नया मौका दे दिया है. गौरतलब है कि तुर्की इस समय भारत विरोधी रुख अपनाए है. यही नहीं, उसने भारत के विरोध में जाते हुए जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 हटाने पर पाकिस्तान (Pakistan) की इमरान सरकार का साथ दिया. यही नहीं, तुर्की पर आरोप है कि वह कश्मीर समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में मुसलमानों को कट्टर बनाने के लिए फंडिंग कर रहा है.
I had the great pleasure of meeting @aamir_khan, the world-renowned Indian actor, filmmaker, and director, in Istanbul. I was happy to learn that Aamir decided to wrap up the shooting of his latest movie ‘Laal Singh Chaddha’ in different parts of Turkey. I look forward to it! pic.twitter.com/3rSCMmAOMW
— Emine Erdoğan (@EmineErdogan) August 15, 2020
इजरायली राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं की
आमिर खान इसके पहले भी कई बार विवादों में आ चुके हैं, लेकिन जहां तक भारतीय कूटनीति की बात है यह उनका दूसरा ऐसा कारनामा है, जिसने भारतीयों को उनके खिलाफ बोलने का मौका दिया है. इसके पहले आमिर खान ने बॉलीवुड के अन्य दो खान बंधुओं समेत इजरायल के राष्ट्रपति से मुलाकात करने से इंकार कर दिया था. उस वक्त भी सोशल मीडिया पर यही चर्चा चली थी कि बॉलीवुड के खान गैंग ने ऐसा कट्टरपंथी मुसलमानों को नाराज नहीं करने के लिए किया. इस फेर में उन्होंने भारत के मित्र देश की जरा भी परवाह नहीं की.
भारतीय मुसलमानों को कट्टर बना रहा है तुर्की
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ जहर उगलने और मुसलमानों का मसीहा बनने की कोशिश में लगे तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी और प्रथम महिला एमीन एर्दोगन से आमिर खान ने शनिवार को मुलाकात की. इस्तांबुल के ह्यूबर मेंशन के राष्ट्रपति निवास में यह मुलाकात हुई. रिपोर्ट के अनुसार इस मुलकात का अनुरोध खुद आमिर खान ने किया था. बताते हैं कि आमिर अपने पानी फाउंडेशन के काम के बारे में एर्दोगन को जानकारी देना चाहते थे.
पाकिस्तान का दोस्त है तुर्की
हालांकि यह समझ नहीं आ रहा कि आमिर खान ने अपने फाउंडेशन के लिए तुर्की की प्रथम महिला को ही क्यों चुना! खासकर यह जानते-बूझते कि जम्मू-कश्मीर मसले पर तुर्की न सिर्फ भारत के खिलाफ पाकिस्तान के साथ एकसुर में जहर उगल रहा है, बल्कि कश्मीर समेत केरल के मुसलमानों को कट्टरपंथ की ओर प्रेरित भी कर रहा है. यही वजह है कि भारत ने भी तुर्की को कूटनीतिक स्तर पर घेरना शुरू कर दिया है.
दक्षिण एशिया के मुसलमानों का रहनुमा बनने की कोशिश में तुर्की
माना जा रहा है कि तुर्की दक्षिण एशिया के मुस्लिमों का रहनुमा बनने के लिए राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन भारत विरोधी हर हथकंडा अपना रहे हैं. इस तरह वह खुद को मुस्लिम देशों के नेता के तौर पर स्थापित करना है. इन सब खबरों के बीच आमिर खान और तुर्की की प्रथम महिला की मुलाकात लोगों को खटक गई है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आमिर खान को इसके लिए जबर्दस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है.