कोरोना वायरस के चलते सुरक्षा की दृष्टि से अभी तक स्कुल, कोलेज बंद करने का फैंसला लिया गया है ! लाखो की संख्या में बच्चे परीक्षा नही दे पाए ! बच्चो की पढाई भी ऑनलाइन करवाई जा रही है जिसमे बच्चो को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है ! लेकिन इस संकट काल की बजह से एक शक्स को बहुत फायदा हुआ है ! ये शख्स पिछले 33 साल से 10वी की परीक्षा दे रहा था और हर बार फेल हो जाते था ! लेकिन ये मुश्किल की घड़ी इनके लिए वरदान साबित हुयी और ये शक्श पास हो गया !
दरअसल हैदरावाद का रहने वाला महोम्मद नुरुदीन कोरोनाकाल की बजह से 10वी कक्षा में पास हो गया है ! इतने वक़्त से स्कूल बंद होने के कारण बच्चो की पढाई में नुक्सान न होने पाए, इसलिए तेलंगना सरकार ने सभी बच्चो को ऐसे ही प्रमोट करने का फैंसला लिया है ! जिस बजह से महोम्मद नुरुदीन की किस्मत भी खुल गयी और 51 साल की उम्र में महोम्मद नुरुदीन ने 10वी कक्षा पास की !
पीछे 33 साल से महोम्मद नुरुदीन 10वी की परीक्षा देते आ रहे है और हर बार अंग्रेजी में फेल जाते है ! इस बार कोरोना की वजह से परीक्षा होगी ही नहीं इसलिए महोम्मद नुरुदीन फेल भी नहीं होंगे ! जहाँ एक तरफ परीक्षा ना होना सबके लिए बुरी खबर है वहीँ ये खबर महोम्मद नुरुदीन के लिए लक्की साबित हुयी है ! तेलंगाना सरकार ने 10 वी के सभी बच्चो को प्रमोट करके 11वी कक्षा में भेजने का फैंसला लिया जिसके कारण महोम्मद नुरुदीन अब 11वि कक्षा में हो गए है !
जानकारी के अनुसार महोम्मद नुरुदीन ने पहली बार अपनी 10वी की परीक्षा 1987 में दी थी ! तब वो अंग्रेजी में फेल हो गए थे ! जिसके बाद उन्होंने फिर कोशिश की लेकिन फिर अंग्रेजी में ही रह गए ! फिर उन्होंने इस साल ओपन स्कुल से 10वी की परीक्षा देने के लिए 3000 रुपये भरे ! लेकिन इस बार उनकी किस्मत खुल गयी और कोरोना के कारण वो पास हो गए जिससे वो ख़ुशी के मारे झूम उठे !