3 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है ! भगवान् शिव का सबसे प्रिय महीना समाप्त होने जा रहा है ! सावन के महीने में भोलेनाथ अपने भक्तो पर अपार कृपा बनाये है ! मान्यता है कि जो कोई भी सावन में आने वाले 4 सोमवार के व्रत सच्चे मन से रखता है वो साल के 16 सोमवार के बराबर माने जाते है ! भोलेनाथ उनकी हर मान्यता को पूरा करते है ! बता दे कि इस वार सावन के महीने में 5 सोमवार पड़ रहे है ! जो 3 अगस्त को ख़त्म हो रहा है ! इस दिन रक्षा बंधन का त्यौहार साथ में आने से विशेष योग बन रहा है !
जानें क्यों खास है सावन का आखिरी सोमवार
सावन के अंतिम सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ मां पार्वती के संग भ्रमण पर जाते हैं और आराधकों को आशीर्वाद देते हैं।
3 अगस्त को है पूर्णिमा
सावन के आखिरी सोमवार यानी कि 3 अगस्त को पूर्णिमा है। इस दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे। इस दिन प्रीति योग बन रहा है। जो सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इसके बाद आयुष्मान योग शुरू हो जाएगा।
पूर्णिमा और सोमवार का शुभ संयोग
चंद्रमा को पूर्णिमा का देवता माना जाता है। इसके साथ ही चंद्रमा को भगवान शिव ने अपने सिर पर धारण किया हुआ है। सावन के आखिरी सोमवार और पूर्णिमा होने का ये संयोग बहुत शुभ है। इसे सौम्या तिथि माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन चंद्रदेव की आराधना करने से किसी भी क्षेत्र में किए गए कार्य में सफलता मिलती है।
सोमवार के दिन रक्षा बंधन का दुर्लभ संयोग
सोमवार का आखिरी सोमवार इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन रक्षा बंधन और सावन का सोमवार एक दिन ही है। मान्यता है कि इस दिन जो भी व्रत रखता है उसे कई गुना लाभ मिलेगा।
सावन के आखिरी सोमवार जरूर करें ये काम
-पितृ-तर्पण करने से पितरों का आशीर्वाद मिलेगा। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन का हर संकट दूर हो जाता है
-आखिरी सोमवार रुद्राभिषेक, रुद्राष्टक और लिंगास्टक का पाठ करना लाभकारी होगा
-दान करने से भी होगा फायदा
-सावन के आखिरी सोमवार पर शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध चढ़ाने से भोलेनाथ की कृपा आप पर बरसेगी